सेंट्रल न्यूज़ छत्तीसगढ़। / डैक्स
कोरबा:- जिले के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व संघी सदस्य भाजपा जिला मंत्री एवं आदिवासी नेता कौशल सिंह राज ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं पद से इस्तीफा दे दिया है।उनका यह इस्तिफा क्षेत्र में भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।क्योंकि श्री राज का आदिवासी बाहुल्य पाली तानाखार विधानसभा में बड़ा जनाधार है।और वर्तमान में वह ध्रुव गोंड समाज के कोरबा जिला एवं जांजगीर-चांपा जिला के संयुक्त अध्यक्ष पद पर पदस्थ हैं।वही विभिन्न आदिवासी संगठनों में महत्वपूर्ण पद का निर्वहन करते आ रहे हैं।पार्टी से इस्तिफा देने के मामले में कयास लगाया जा रहा है कि श्री राज भारतीय जनता पार्टी की ओर से पाली तानाखार विधानसभा में पार्टी के प्रबल उम्मीदवार थे। किंतु पार्टी ने इन्हें नजरअंदाज कर कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक रामदयाल उइके को तवज्जो देते हुए उनका भाजपा प्रवेश के बाद टिकट दे दी।इस मामले को लेकर श्री राज काफी व्यथित, निराश और मायूस हो गए।हालांकि उन्होंने पारिवारिक कारणों से पद त्यागने की बात कही है। लेकिन उनके समर्थक एवं करीबी पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर पद एवं पार्टी छोड़ने की बात कह रहे हैं। यदि श्री राज पार्टी छोड़ने के बाद भाजपा के खिलाफ सक्रिय हुए तो निसंदेह पाली तानाखार विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लग सकता है। पाली निवासी श्री कौशल सिंह राज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक के काफी करीबी माने जाते हैं।और यह भाजपा में कई दशकों से जुड़े हुए हैं।तथा पाली नगर पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पार्टी में भी कई महत्वपूर्ण पद का निर्वहन कर चुके हैं। और क्षेत्र में पार्टी से बड़ा आदिवासी चेहरा रहे है।खास बात यह है कि पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों के बीच उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वह होते आ रहा है।संभवतः श्री राज के इस्तिफा से इस चुनाव पार्टी को कही ना कहीं छति पहुचने की संभावना जताई जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट पाली