कोरबा। जिला शतरंज संघ कोरबा द्वारा जिला स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक और बालिका वर्ग से 2-2 खिलाडिय़ों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। राज्य स्तरीय शतरंज चैंपियनशिप भिलाई सेक्टर -6 में 21 अगस्त से 24 अगस्त तक सम्पंन हुआ जिसमें प्रदेश के कुल 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। यह प्रतियोगिता 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए आयोजित थी।
आयु वर्ग 7 बालिका वर्ग में इधिका राजनांदगाँव 4.5 अंकों के साथ प्रथम,द्वितीय स्थान पर कोरबा की अंशिका पटेल ने 4 अंक हासिल किया। 3.5 अंक के साथ तृतीय स्थान पर कोरबा की सिद्धि सराफ रही। अंडर-9 बालिका वर्ग में राजनांदगाँव से राशि 4.5 अंक से प्रथम, शिवांगी सोनी 4 अंक से द्वितीय तथा रायगढ़ के अनिरुद्धी अनंत 4 अंक से तृतीय स्थान पर रहे। इन्हें ट्रॉफी और प्रमाण पत्र से नवाजा गया और नैशनल टीम के लिए चयनित हुई प्रत्येक वर्ग में 2-2 खिलाडिय़ों का चयन नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ। कोरबा से दो खिलाड़ी चयनित हुए जो अक्टूबर-नवंबर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। संघ के सचिव आर एल विश्वकर्मा सहित जिला शतरंज संघ ने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी।