कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) कटघोरा :– COVID-19 कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या छत्तीसगढ़ प्रदेश में कोरबा जिले के कटघोरा में सर्वाधिक पाए जाने से कटघोरा को कंटेंटमेंट जोन बनाया गया था। जिसकी वजह से लॉक डाउन के तीसरे चरण में भी यहां की दुकानें नहीं खुल रही थी। आज कोरबा क्लेक्टर किरण कौशल कटघोरा नगर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। कटघोरा के पुरानी बस्ती वार्ड नं 10 ,11 तथा वार्ड नं 3,12,13 को प्रतिबंधित किया गया है। इस क्षेत्र को बेरिकेट्स द्वारा घेर दिया गया है एवं सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। तथा 14 मई गुरुवार से अतिआवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति निर्धारित समय सीमा में तय की गई है। सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।
कड़े नियमों का पालन दुकानदार एवं ग्राहकों को करना होगा
जिला कलेक्टर किरण कौशल द्वारा दिये गए निर्देश पर कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी ने बताया कि सभी दुकानदारों को निर्धारित समय सीमा तक दुकान खोलने, दुकानदारों को अपनी दुकानों में सेनेटाइजर व हांथ धोने की व्यवस्था करना होगा, ग्राहकों को मास्क पहनना आवश्यक होगा बिना मास्क लगाए ग्राहकों को दुकानदार समान नहीं देंगे यदि देते हुए पाए जाते है तो दुकानदार तथा ग्राहक पर कार्यवाही की जाएगी तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करना होगा ग्राहकों को। नगर पालिका द्वारा 12 सदस्यों की टीम बनाकर पूरे कटघोरा की दुकानों को चिन्हांकित कर उनकी निगरानी करेगी। तथा दोपहर 2 बजे के बाद लॉक डाउन का पालन नगर के लोगों को करना होगा जिसके लिए पुलिस द्वारा कड़ाई से पेट्रोलिंग की जाएगी। बेवजह घमते पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
कटघोरा – शारदा पाल ( रिपोर्ट)