कोरबा-दर्री । कोरबा प्रीमियर लीग केपीएल मैच के दौरान टीका-टिप्पणी करने पर दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में आहत खिलाड़ी की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार दर्री थानांतर्गत एचटीपीपी कालोनी के लाल मैदान में केपीएल का आयोजन कराया जा रहा था। आयोजन में भाग लेने वाली दो टीमों के खिलाड़ियों के बीच 3 जनवरी को मारपीट की घटना हो गई। सर्वमंगला टीम की तरफ से अभ्युदयकांत सिंह पिता स्व. त्रिवेणीकांत सिंह निवासी गांधी नगर सिविल लाईन बिलासपुर भी इस मैच में खेल रहा था। खेलते समय गोल्डन ईगल टीम के खिलाफ मुकुल राघव एवं अंकित कुशवाहा ने मैच के दौरान अभ्युदयकांत के आऊट होने पर अपशब्दों का उपयोग किया और गाली दी। इस पर आपत्ति जताए जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए अभ्युदयकांत के साथ हाथापाई की एवं बैट से हमला कर घायल कर दिया। इस घटनाक्रम के दौरान दोनों टीम के खिलाड़ियों में मारपीट हुई जिसे बीच-बचाव कर किसी तरह शांत किया गया। इस मामले में अभ्युदयकांत सिंह की रिपोर्ट पर मुकुल राघव एवं अंकित कुशवाहा के विरुद्ध धारा 323, 34, 506, 294 भादवि के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। बता दें कि अभ्युदयकांत सिंह दीपका थाना में पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनवकांत सिंह के भाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *