कोरबा। कोरबा थर्मल पॉवर स्टेशन, कोरबा पूर्व में रविवार को रात्रि 11 बजे तब हलचल मच गई जब यहां एक अजगर निकल आया। पॉवर प्लांट में विशालकाय अजगर निकलने की सूचना प्रभारी डीई प्रशांत शर्मा द्वारा आरसीआरएस की टीम को दी गई। कुछ ही देर में मौके पर आरसीआरएस टीम के सजग सदस्य सागर साहू और आयुष ने पहुंचकर लगभग 7 फीट के विशालकाय अजगर का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया। आरसीआरएस टीम के अध्यक्ष अविनाश यादव ने जनसामान्य से अपील की है कि इस तरह की समस्या पर 07987957958, 09827917848 नम्बर पर कॉल करके अपने क्षेत्र में जीव-जंतुओं का रेस्क्यू करा सकते हैं। संस्था वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के नियमों का पालन करते हुए जीव-जंतुओं का सजगता पूर्वक रेस्क्यू एवं रिलीज करती है।