राजनांदगांव (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : किसानों की समस्याओं को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. रेलवे ने देशभर के कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए 28 अक्टूबर से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. किसान रेल चलाने की दिशा में रेल प्रशासन ने अपना काम शुरू कर दिया है. इससे किसानों को परिवहन में काफी आसानी होगी. साथ ही मजबूत सड़क परिवहन के साधन नहीं होने और उपज खराब होने के कारण होने वाली क्षति से किसानों को राहत मिलेगी.



राजनांदगांव स्टेशन प्रबंधक मोहम्मद अख्तर ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कोशिश से 28 अक्टूबर से छिंदवाड़ा से खड़गपुर तक 8 वीपी और दो एसएलआर के संयोजन के साथ किसान स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है, जो महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार और पश्चिम बंगाल के राज्यों को जोड़ेगी. किसान स्पेशल ट्रेन छिंदवाड़ा से 5:10 पर प्रस्थान करेगी. इसी तरह सौसर में सुबह तकरीबन 6:24 और 6:54 सावनेर 7:25 इतवारी और फिर इतवारी से रवाना होकर गोंदिया होते हुए राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर का सफर करेगी और सीधे खड़गपुर तक पहुंचेगी.



किसान और व्यापारी लेंगे लाभ

राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर के रूटों पर किसान स्पेशल ट्रेन चलेगी, जिससे यहां के किसान और व्यापारी अपने माल और पार्सल को एक स्थान से दूसरे स्थान आसानी से भेज सकेंगे. परिवहन को लेकर आने वाली दिक्कतों के मद्देनजर किसान और व्यापारियों को यह बड़ा फायदा मिल रहा है. स्पेशल ट्रेन चलने से किसान और व्यापारियों को सामान भेजने में आसानी होगी.

दोपहर 3:40 बजे तक पहुंचेगी राजनांदगांव

किसान स्पेशल ट्रेन राजनांदगांव स्टेशन में दोपहर 3:40 बजे तक पहुंचेगी. स्टेशन मास्टर मोहम्मद अख्तर ने बताया कि राजनांदगांव के किसान अपनी उपज को नागपुर मंडी तक भेज सकते हैं. इसके अलावा बड़ी मंडियों में भी वे अपनी फसलों को ट्रेन के माध्यम से भेज सकते हैं. ऐसा करने से किसानों को आर्थिक रूप से बड़ा फायदा मिलेगा. स्पेशल ट्रेन के लिए टाइमिंग भी तय कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *