कांकेर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना : अंतागढ़ में शुक्रवार को विधायक अनुप नाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. विधायक अनूप नाग ने मीडिया को बताया कि अंतागढ़ के अधिकांश क्षेत्र पहुंच विहीन हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एम्बुलेंस के साथ-साथ 2 एम्बुलेंस की सुविधा दी जा रही है, जो आम जनता के लिए 24 घंटे निशुल्क काम करेगी.
अंतागढ़ ब्लॉक के कई इलाकें ऐसे हैं, जहां किसी भी वाहन का पहुंचना मुश्किल है, जिससे आजतक कई मरीजों ने अपनी जान गवां दी है. साथ ही कई बार इमरजेंसी केस के लिए बाहर रेफर करना पड़ता था, जिसमें देरी हो जाती थी. वहीं कई बार मरीजों को बाहर या प्राइवेट गाड़ी का सहारा लेना, जिससे मरीजों पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है, लेकिन अब यह एंबुलेंस लोगों के लिए काफी मददगार साबित होगी.
प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस
प्रदेश में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहा हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. गुरुवार को प्रदेश में कुल 2 हजार 873 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 34 हजार 612 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो छत्तीसगढ़ में अब तक 27 हजार 427 मरीजों का प्रदेश के अलग-अलग कोविड केयर अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से 8 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक कोरोना संक्रमण से 1 हजार 158 मरीजों की मौत हो चुकी है.