कोरबा। जिले में लगातार सांप निकलने की घटना आम है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगातार सांप निकलने की जानकारी सामने आते रहती है। शनिवा रात कलेक्टर बंगला में एक सांप निकलने से हडक़ंप मच गया, शाम 7.30 बजे के आसपास कलेक्टर बंगला के परिसर में एक सांप दिखाई दिया जिस पर सुरक्षा में तैनात सिपाहियों की नजऱ पड़ गई। सर्प के शरीर में धारियां होने के कारण जहरीला सांप होना प्रतीत हुआ, जिसकी जानकारी बिना देरी किए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया गया। थोड़ी देर पश्चात बंगले में पहुंच कर सांप का सफल रेस्क्यू किया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया यह बेलिया करैत हैं जो कि जहरीला नहीं होता पर लोग करैत समझ कर डर जाते हैं और मार देते हैं। जैसे ही सारथी ने काले रंग के डिब्बे में सर्प को डाला, वह उछल कर बाहर आ गया तब सिपाहियों ने दूसरा बोतल दिया जिसमें बड़ी आसानी से अंदर चला गया। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। जितेंद्र सारथी ने बताया यह बेलिया करैत साप हैं, आम जनों को लगता हैं यह सांप बेहद जहरीला है जबकि यह जहरीला नहीं हैं और न ही इसके काटने पर किसी की मृत्यु होगी।