कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) ब्यूरो रिपोर्ट  /  कोरबा :- यूवा हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आती रही है नितिन चौरसिया अध्यक्ष कोरबा के संयुक्त नेतृत्व में आज जिला युवक कांग्रेस कोरबा के पदाधिकारियों से सहयोग राशि इकट्ठा कर मुख्यमंत्री सहायता कोष व भारतीय युवक कांग्रेस सहायता कोष में ₹100502/- की राशि जमा कराई गई। नितिन चौरसिया ने मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल जी को आवेदन पत्र लिखते हुए कहा कि देश में फैली भारी महामारी कोरोनावायरस से उत्पन्न संकट काल में आपके नेतृत्व मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के द्वारा कोरोनावायरस से होने वाले नुकसान के रोकथाम व बचाव तथा तिहारी मजदूरों को आर्थिक सहयोग व अन्य जनहित से जुड़े मामलों में ठोस व प्रभावी निर्णय लिए जाने से अन्य राज्यों की अपेक्षा छत्तीसगढ़ में करोना के प्रकोप को कम करने में सफल रहे हैं वहीं भारतीय युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवासन जोकि पूरे देश में कोरोनावायरस से पीड़ितों व लाकडाउन में फसे जरूरतमंदों की व्यापम स्तर पर सहयोग कर रहे हैं आपकी संवेदनशीलता प्रयासों के लिए हम सभी आपके आभारी हैं आपको बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद प्रेषित करते हैं कोरोनावायरस कोविड-19 से राहत एवं बचाव बचाव कार्य हेतु प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढी के निर्देशानुसार एवं जिला प्रभारी गौरव दुबे जी के मार्गदर्शन में युवक कांग्रेस कोरबा के द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 52627/- व भारतीय युवक कांग्रेस सहायता कोष में 47875/- कुल योग 100502/- एक लाख पांच सौ दो रुपए मात्र जमा कराए गए हैं जिला युवक कांग्रेस के समस्त सहयोग करता पदाधिकारियों का भी जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नितिन चौरसिया ने आभर व्यक्त करते हुए कहा कि युवक कांग्रेस हमेशा से जरूरतमंदों की समस्याओं के आगे आती रही है जिला युवक कांग्रेस कोरबा के समस्त पदाधिकारी आगें भी इस विकट परिस्थितियों से लड़ने के लिए शासन प्रशासन जरूरतमंदों के साथ खड़े रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed