कोरबा। कटघोरा विधानसभा अंतर्गत आने वाले पाली विकासखंड के 32 ग्राम पंचायतों की समीक्षा बैठक हरदीबाजार कालेज चौक समुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से आहूत की गई। बैठक में कटघोरा विधायक व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर उपस्थित रहे। 
विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने सभी ग्राम पंचायतों में हुए भूमिपूजन व विकास कार्यों के संबंध में सरपंच सचिव, रोजगार सहायक व इंजीनियर से स्वीकृत कार्यों गुणवत्ता पूर्वक जल्दी पूर्ण करने व संबंधित अधिकारियों, इंजीनियर को मौका मुआयना कर मुल्यांकन करने व राशि आबंटन में देरी नहीं करने की बात कही। बैठक में पाली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भूपेंद्र सोनवानी, पाली एसडीओ संजय चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष पाली श्रीमती दुलेशवरी सिदार, एसीईओ मनीराम मरकाम, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक रामगोपाल जायसवाल,कररोपण अधिकारी, पीएचई विभाग, खाद्य विभाग, उघान विभाग, कृषि विभाग, पशु विभाग, शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास विभाग अन्य विभागों सहित 32 ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव,पाली के कररोपण अधिकारी, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।
विधायक ने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के जमीनी स्तर पर हितग्राहियों, पात्र नागरिकों को लाभ मिले जिसके लिए मॉनिटरिंग करने व रोजगार सहायकों को अपने कामों में गंभीरता दिखाने की बात कही। वही पेंशन, राशन कार्ड के संबंध में गंभीरता पूर्वक कार्य करने को कहा। विधायक ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी अपने गांव व क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को देखने व समय व गुणवत्ता पर समझौता नहीं करने की बात कही, सरकार की योजनाओं का सही तरीके से ग्रामीण किसान भाईयों को लाभ मिल रहा है कि नहीं यदि कोई वंचित हो तो तत्काल उसे योजनाओं का लाभ दिलाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *