कोरबा डेक्स (कटघोरा) :- विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल एसोसिएशन से सम्बद्ध लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के द्वारा डिस्ट्रिक्ट ३२३३ सी के स्लोगन “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को चरितार्थ करते हुए “नन्ही मुस्कान-एक अभिनव पहल..”
कार्यक्रम के दौरान नगर भ्रमण कर नगरवासीयो एवं दुकानदार व व्यापारियो से अपील किया गया कि उनके घरो मे या दुकानो मे ऐसी घरेलू उपयोग की वस्तुएँ जैसे नये-पुराने वस्त्र, खिलौने, जूते-चप्पल, दवाई, चश्मे, साड़ी, गरम कपड़े, कंबल, साल- स्वेटर, जैकेट,खेल सामग्री, स्टेशनरी सामग्री, बर्तन, टेबल -कुर्सी, आदि सामग्री हो जो हो सकता है कि हमारे लिए उपयोगी ना हो लेकिन किसी गरीब व्यक्ति या निशक्त असहाय परिवार के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकती है ऐसे सभी वस्तुओ का दान करने के लिए अपील की गई, इस पुनीत कार्य के लिए क्लब के द्वारा “नन्ही मुस्कान रथ” नगरपालिका क्षेत्र कटघोरा अंतर्गत अहिरन नदी से लेकर बस स्टैंड तक निकाली गई
जिसमे नगरवासीयो के द्वारा स्वस्फूर्त ही क्लब के द्वारा आयोजित इस पुनीत पहल को सफल बनाने के लिए अपने-अपने घरो से घरेलू उपयोग की उपरोक्त वस्तुए कपड़े बर्तन आदि दान के रूप मे सहयोग प्रदान किया गया और नगरवासीयो के द्वारा लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के इस अथक प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई । इन सभी एकत्रित की गई सामग्री को पुनः जांच-परख कर सुधार कर उपयोग करने योग्य बनाकर दूरस्थ बीहड़ वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों के झुग्गी झोपड़ियों मे निवासरत गरीब परिवारो को प्रदान किया जाएगा जिनके पास प्राथमिक सुविधाओं का भी अभाव रहता है विगत वर्ष भी इस मुहिम को अच्छा प्रतिसाद मिला था विदित है कि ठंड ने दस्तक दे दी है ऐसे में लायंस क्लब कटघोरा-छुरी के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़े कंबल आदि मुहैया कराया जा सके जिसके लिए ये अभिनव पहल कार्यक्रम पीड़ित मानवता की सेवा के लिए वरदान साबित होगा।
इस आयोजन को सफल बनाने मे जहा एक तरफ नगर के जनमानस का अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ वही दूसरी तरफ क्लब के अध्यक्ष ला अजय धनोंदिया, सचिव ला अजय गर्ग, कोषाध्यक्ष ला मुकेश गोयल सहित ला अतुल मित्तल, ला सुधीर पाण्डेय, ला राकेश पाण्डेय, ला घनश्याम शर्मा,ला मुकेश गुप्ता, ला पंकज अग्रवाल,ला विकेश अग्रवाल,ला विकास अग्रवाल सहित क्लब के सभी सदस्यो का महत्वपूर्ण योगदान रहा