हिमांशु डिक्सेना( कटघोरा) :- कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक हुई। जहां जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मिशन सिक्योर सिटी के तहत थाना प्रभारी ने कहा की कटघोरा बस स्टैंड व आस-पास के अधिकांश व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। अपनी दुकानों की सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यापारियों की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगवाने चाहिए। जिससे भविष्य में किसी भी परिस्थिति में कोई अप्रिय घटना घटित हो तो पुलिस कैमरे की मदद लेकर अपराधियों को आसानी से पहचान कर सके। वहीं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बस स्टैंड पर दुकानों के सामने वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है। जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के सामने अपने वाहन खड़ा न करे और अतिक्रमण से बचे। जिससे अन्य लोगों को परेशानी ना हो सके। इस अवसर पर कटघोरा के व्यापारियों ने भी अपनी सहमति जताते हुए जल्द ही अपने प्रतिष्ठानों मे सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही है…