कटघोरा / जयप्रकाशसाहू
कटघोरा के अधिवक्ता संघ व्यावसायिक दायित्वों के निर्वहन में बाधा डालने की नीयत से अधिवक्ताओं पर हमला करने, उनके खिलाफ झुठी रिपोर्ट लिखाने, आपराधिक षडयंत्र में फसाने, धमकी देने आदि के कई मामले प्रकाश में आ चुका है । इन सब कारणों से अधिवक्ता व उसका परिवार अधिकांश समय असुरक्षा तथा तनाव से ग्रसित रहतें हैं। इन विकट परिस्तिथियों को ध्यान में रखते हुए छ. ग. के अधिवक्ताओं के सुरक्षा तथा कल्याण के लिए छ. ग. में *”अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम”* को शीघ्र लागू करने की मांग विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद ने कई जिलों के अधिवक्ता संघ अपनी मांगों पर शीघ्र निर्णय लेने का निवेदन कर चुके है उसी के तहत आज कटघोरा अधिवक्ता संघ ने अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।
इस मौके पर कटघोरा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, उपाध्यक्ष बनस कुमार, महिला उपाध्यक्ष शीला भारद्वाज, सचिव रामायण दास महंत, सह सचिव अमित कुमार सिन्हा, महेश राम केंवट, संजय कुमार जायसवाल तथा बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।