कोरबा। शहर से लगे ग्राम दादर खुर्द के प्राचीन ऐतिहासिक धार्मिक स्थल मां कंकालिन दरबार में नवरात्रि पर्व के अंतर्गत अष्टमी तिथि पर हवन यज्ञ किया गया। उक्त आयोजन नवरात्रि के प्रथम तिथि प्रतिपदा से प्रारंभ होकर नवमी तिथि तक चलेगी जिसमें मंगलवार को मां के दरबार में याज्ञिक आचार्य पंडित रवि शंकर मिश्र के द्वारा हवन कराया गया। मुख्य आचार्य पंडित रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी एवं सहयोगी कृष्ण कुमार द्विवेदी,(स्वामी जगन्नाथ मंदिर दादर खुर्द व मां सिद्धिदात्री कंकालीन मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रामगोविन्द द्विवेदी सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहता है। उक्त आयोजन प्राचीन काल से होते आ रहा है।