कोरबा। मानिकपुर पुलिस ने एसीबी कंपनी के यार्ड से चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान व वारदात में इस्तेमाल की गई कैंपर वाहन को जप्त किया गया है। पकड़े गए सभी आरोपी दादरखुर्द बस्ती के रहने वाले है।
जानकारी के अनुसार इस प्रकार है कि प्रार्थी संजय शुक्ला पिता स्व. विजय शंकर शुक्ला 62 वर्ष निवासी 32/250 सीएम हाउस के पास सिविल लाईन रायपुर थाना सिविल लाईन जिला रायपुर हाल मुकाम अमरैय्यापारा हर्ष शर्मा का किराये का मकान चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा का चौकी उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 14.06.2023 रात 11.00 बजे के आसपास गार्ड रामदेव फोन कर बताया कि 3 अज्ञात लडक़े कार्यालय परिसर में रात 10.00 बजे के आसपास घुसे और रात 11.00 बजे के मध्य में यहां से कनवेयर बेल्ट का ब्रेकेट को चोरी कर ले गये हैं का रिपोर्ट दर्ज कराया है जो प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रेमचंद साहू के नेत्तृव में पुलिस टीम का गठन कर आरोपी पतासाजी हेतु रवाना किया गया। दौरान विवेचना एवं संकलित साक्ष्य के आधार पर आरोपी फिरत राम रोहिदास उर्फ लिटी, कृष्ण कुमार यादव एवं रामकुमार गढ़वाल के पृथक-पृथक मेमोरेण्डम कथनानुसार चोरी गये मशरूका 22 नग कन्वेयर बेल्ट का ब्रेकेट कीमती करीबन 50,000 रूपये एवं अपराध में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर वाहन क्रमांक बी0आर0-07, जी0ए0-0159 कीमती करीबन 4,00,000 रूपये कुल मशरूका 4,50,000 रूपये को तीनो से जुमलात समक्ष गवाहान के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपीयान के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से धारा सदर में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा, चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में, प्रधान आरक्षक अवधेश यादव, संतोष तिवारी, आरक्षक संजय रात्रे, अशोक पाटले, सैनिक राजेश कुमार दुबे की कायर्वाही सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *