कोरबा। एसईसीएल की चारों परियोजना कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा एवं दीपका से पीडि़त भू-विस्थापितों की समस्याओं के निराकरण हेतु कोयलाधानी भूविस्थापित किसान संघ एवम क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियो के द्वारा 16 अक्टूबर को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर का गेट जाम आंदोलन तय किया गया था । इसके लिए जिला प्रशासन बिलासपुर के अधिकारियों को पत्राचार किया गया था एवं कार्यक्रम के रूपरेखा की जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराई गई थी। 500 से अधिक भू-विस्थापितों के गेटजाम आंदोलन में सम्मिलित होने का उल्लेख किया गया था। वर्तमान स्थिति में किसी भी धरना आंदोलन के लिए प्रशासन से अनुमति प्राप्त करना जरूरी हो गया है। चुनाव आचार संहिता भी लागू हो गई है। वर्तमान स्थिति में प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के कारण आचार संहिता तक स्थगित कर दिया गया है। आंदोलन स्थगित होने के कारण आगामी रूपरेखा तैयार करने के लिए 16 तारीख को कोरबा परियोजना के सरायपाली बुडबुड क्षेत्र में बैठक रखी गई है जिसमें अग्रिम कार्यक्रम की रूपरेखा एवं भू-विस्थापितों की संपूर्ण समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा कर निराकरण हेतु निर्णय लिए जाएंगे ।