कोरबा। नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) में अनुशासन का जितना ही महत्व है, उतना ही सडक़ पर भी अनुशासन बेहद जरूरी है। अगर यहां अनुशासन टूटा तो किसी की जिंदगी की डोर भी छूट सकती है। यही बात समझते हुए यातायात पुलिस की टीम ने एनसीसी के कैडेट्स का मार्गदर्शन किया। यातायात थाना में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर ने एनसीसी की पाठशाला में सडक़ पर खुद को सुरक्षित रखने व दुर्घटना से बचे रहने के नियमों की जानकारी दी। प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर शासकीय ईव्हीपीजी महाविद्यालय हॉस्टल कैम्पस में संचालित किया जा रहा है।
शिविर में एनसीसी कैडेट्स एकता और अनुशासन के साथ सैन्य गतिविधियों की सीख ले रहे हैं। सोमवार को यातायात विभाग के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर ने पूरे छत्तीसगढ़ से पहुंचे लगभग 450 छात्र-छात्रा सैनिक, आर्मी स्टॉफ और सिविल स्टॉफ को यातायात नियमों की जानकारी दी। प्रथम छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी कोरबा के कमाण्ड अधिकारी ने शिविर में छात्र व छात्रा कैडेटों को यातायात नियमों संबंधी जानकारी व जागरूकता के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने का निवेदन यातायात पुलिस से किया था। रोड सेफ्टी सेल की टीम ने यातायात प्रशिक्षण के लिए शिविर स्थल में मार्गदर्शन किया। यातायात पुलिस की टीम ने एनसीसी कैडेट्स को कई महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। आयोजन के लिए यातायात अमले को सराहना मिली।