कोरबा। एनटीपीसी संयंत्र में हुए हादसे में एक ठेका श्रमिक की ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि एनटीपीसी संयंत्र में कूलिंग टॉवर पर ठेकेदार द्वारा कार्य कराया जा रहा था इसी दौरान केंदई निवासी ठेका श्रमिक चमार सिंह 15 मीटर की ऊंचाई से कार्य के दौरान अनियंत्रित होकर गिर पड़ा। हादसे की जानकारी होने पर प्रबंधन द्वारा मजदूर को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। दर्री पुलिस के अनुसार ठेका श्रमिक प्रभात इंजीनियरिंग नामक ठेका कंपनी में कार्यरत था और ऊंचाई से गिरने से मौत की बात सामने आई है। गौरतलब है कि विद्युत संयंत्रों में काम करने वाले ठेका कंपनी अपने कर्मचारियों को सेफ्टी के नाम पर कोई ध्यान नहीं देते है। सेफ्टी उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण ही ऐसे हादसे सामने आते है। इस तरह के हादसों में लगातार एनटीपीसी प्रबंधन और ठेकेदारों की लापरवाही सामने आ रही है।