कोरबा। एनटीपीसी कोरबा से विस्थापित ग्राम चारपारा के 6 भूविस्थापित राजन पटेल, विनय कुमार कैवर्त, रामकृष्ण केवट, गणेश कुमार केवट, राकेश कुमार केंवट, घसिया राम केवट अपने परिवार के सदस्यों, महिलाओं व बच्चों के साथ लगातार धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। आम सूचना एवं वादानुसार नौकरी व अधिग्रहण के समय बचे हुए जमीन का मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 22 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर तानसेन चौक में की जा रही है जो रविवार को 44 वें दिन भी जारी रही। इन्होंने बताया कि एनटीपीसी कोरबा से नौकरी व बचे हुए जमीन का मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग के लिए जनदर्शन में पत्र दिया गया है। इनके पोर्टल पर अपूर्ण जानकारी दिया जा रहा है जबकि भूविस्थापित द्वारा मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए आज 44 दिन हो रहे हैं जांच की अभी जानकारी नहीं दी है।