कोरबा। सायबर और कोतवाली की टीम ने इतवारी बाजार में सट्टा खेला रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथ धर दबोचा। मानिकपुर पुलिस और सायबर की टीम ने एक अन्य दबिश में एक और सटोरिए को गिरफ्तार किया।
सायबर प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि उन्हें इतवारी बाजार हटरी में दिनेश मांझी पिता स्व. परदेशी मांझी 52 वर्ष निवासी मोतीसागरपारा के द्वारा सट्टा खेलाने की सूचना मुखबिर से मिली थी। सूचना से पुलिस अधीक्षक यू उदयकिरण को अवगत कराते हुए उनके मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस की टीम के साथ मौके पर दबिश देकर दिनेश मांझी को पकड़ा गया। दिनेश मांझी लोगों से पैसे लेकर अवैध रूप से कागज में सट्टा-पट्टी के अंक लिखकर सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से सट्टा पट्टी और नगदी रकम 520 रुपए जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इसी तरह आरिफ खान पिता सलीम खान 32 वर्ष निवासी मुड़ापार रामलीला मैदान के पास मानिकपुर को कंकालीन मंदिर दादरखुर्द के पास से शुक्रवार की रात पकड़ा गया। वह आईपीएल क्रिकेट मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के मैच में मोबाईल के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा खेला रहा था। सायबर सेल की टीम ने मानिकपुर पुलिस के साथ आरिफ खान को पकड़ा। उसके मोबाईल को चेक करने पर मैच में 20 हजार रुपए का दाँव  लगाया हुआ मिला। आरिफ के कब्जे से एक नग एंड्रायड मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 150 रूपया जप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *