कोरबा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा टीपी नगर चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर इंडिया गठबंधन के 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जब संसद भवन में सांसद सुरक्षित नहीं है तो देश भर में सुरक्षा की उम्मीद कैसे किया जा सकता है? उन्होंने आगे कहा कि संसद भवन में विपक्ष को सवाल पूछने नहीं दिया जाता अगर मौका मिल भी जाता है तो सवाल पूछने के बदलें उन सांसदों को निलंबित कर दिया जाता है। सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि मोदी सरकार को लगता है कि सांसदों को निलंबित करके कांग्रेस पदाधिकारियों को डरा देंगे लेकिन कांग्रेस संगठन ऐसे कार्यवाही से डरने वाले नहीं है। हमने देश की आजादी के लिए लम्बे समय से लड़ाई लड़ी है। इतिहास गवाह है हम देश की आजादी, देश की सुरक्षा, देश के संविधान के लिए हर दम तैयार रहते है। जिला अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि आज भारत का प्रजातंत्र खतरे में है। ऐसे में हम चुप नहीं रहेंगे हम आखिरी सांस तक देश के लिए लडेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश सहगल, पार्षद बसंत चन्द्रा, पालूराम साहू, सुख सागर निर्मलकर, रवि चंदेल, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, महेन्द्र सिंह चौहान, सीताराम चौहान, रामगोपाल यादव, देवी दयाल सोनी, श्यामा रामायण दास महंत, विकास सिंह, गिरधारी बरेठ, प्रदीप पुरायणे, राकेश पंकज, गीता गभेल, बच्चू मखवानी, सनंद दास दीवान, अभिनय तिवारी, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अवधेश सिंह, बद्री नाथ किरण, गजानंद प्रसाद साहू, पंचराम आदित्य, शशी अग्रवाल, देवीदयाल तिवारी, वेद मित्तल, फुलदास महंत, सीमा उपाध्याय, गौरी चौहान, मनीषा अग्रवाल, पुष्पा पात्रे, लक्ष्मी महंत सहित अनेकों कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *