कोरबा। नगर पालिक निगम में एमआईसी सदस्य सुरती कुलदीप ने कलेक्टर सौरभ कुमार से भेंट कर कोरबा पश्चिम क्षेत्र के विभिन्न ग्राम भैरोतल, कपाटमुड़ा, सुराकछार डंगनिया, बल्गी रोहिना, कुचेना, मड़वाढोढ़ा, बांकीमोंगरा आदि मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में मवेशियों पर नियंत्रण के लिए आग्रह किया है। सुरती कुलदीप ने बताया कि क्षेत्र के लोगों के जीवकोपार्जन का मुख्य साधन कृषि है। आवारा मवेशियों के कारण फसल जिसके अब पकने का समय आ चुका है, वो नष्ट हो रहे हैं। किसान परिवार कांजी हाउस बंद हो जाने से अपनी फसल बचाने के लिए परेशान हैं।आवारा मवेशियों पर नियंत्रण लगाने व पश्चिम क्षेत्र में गौठान बनाने की मांग रखी गई। कलेक्टर ने तत्काल निगम को निर्देशित किया कि दो माह के लिए पशुओं को कांजी हाउस में देखभाल किया जाए। साथ ही कुचेना मोड़ से बलगी मोड तक रोड निर्माण और नदी पुल जो क्षतिग्रस्त हो गया है, उसकी मरम्मत कराने तथा सर्वमंगला पुल से इमलीछापर फोर लेन निर्माण अविलंब चालू करने की मांग भी की गई। इस पर तत्काल पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों से बात कर निर्देश दिया गया। 9 अक्टूबर को इसके लिए सर्वे किया जाना है और यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया ताकि आम जनता को आने-जाने की परेशानी दूर हो।