कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचैपाल में आमजनों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनचैपाल में आज 201 लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए।
जनचैपाल में सीतामणी, इमलीडुग्गु क्षेत्र वार्ड क्रमांक 8 के कुम्हार मोहल्ला निवासी आवेदिका बबली सहिस ने कलेक्टर के समक्ष आवेदन किया कि उसकी पुत्री मुस्कान सहिस कक्षा पांचवी में पढ़ती है लेकिन उसके पिता ने उन्हें छोड़ दिया और साथ नहीं रहते हैं। बबली सहिस के दो बच्चे हैं लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब होने के कारण उनको पढ़ा नहीं सकती है। बबली ने उसके पुत्री को हॉस्टल में भर्ती कर पढ़ाई पूरी करने की मांग की। कलेक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बबली सहिस की पुत्री मुस्कान को हॉस्टल में भर्ती कर पढ़ाई कराने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिए। जनचैपाल में अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, एसडीएम कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे, एसडीएम पाली शिव बनर्जी, एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा हरिशंकर पैंकरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती माया वॉरियर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 पहाड़ी कोरवाओं ने मांगी नौकरी
जनचैपाल में ग्राम पंचायत अजगरबहार के ग्राम गढ़कटरा निवासी 8वीं पास पहाड़ी कोरवा अशोक कुमार ने योग्यतानुसार किसी भी पद पर नौकरी दिलाने की मांग की। ग्राम पंचायत सतरेंगा के ग्राम खोखराआमा निवासी पहाड़ी कोरवा बृजराम ने भी नौकरी मांगी। आवश्यक कार्यवाही के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देशित किया गया।
0 20 साल पहले मिला पट्टा, विभाग ने घेर दिया
जनचैपाल में ग्राम डुमरडीह निवासी शिवराम कंवर ने वनाधिकार पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने की मांग की। शिवराम ने बताया कि 20 वर्ष पहले उसके दादा के नाम पर वन अधिकार का पट्टा मिला था लेकिन उसे फेंसिंग लगाकर घेर दिया गया है जिसके कारण परेशानी से जूझना पड़ रहा है।