अलग-अलग तरह के टैक्स लगना बता कर 18 लाख रुपए की ठगी
कोरबा। बालको कर्मी के पुत्र की दुर्घटना में मृत्यु उपरांत बीमा राशि तो प्रदान की गई लेकिन इसके बाद निजी बैंकिंग इंश्योरेंस कंपनी के मैनेजर ने अलग-अलग तरह के टैक्स लगना बता कर लगभग 18 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया।
जानकारी के अनुसार मामला बालको थाना अंतर्गत का है। बालको के कर्मचारी राजकुमार पैकरा के पुत्र का करीब 6 माह पहले दुर्घटना में निधन हो गया। पुत्र के जीवित काल में दुर्घटना बीमा कराया गया था जिसकी राशि 50 लाख रुपए बीमाकर्ता बैंकिंग कंपनी आईसीआईसीआई लेम्बार्ड के द्वारा नियमों के तहत प्रदाय कर दिया गया। इसके बाद कई तरह की योजना बता कर और इसका लाभ लेने के लिए तथा इसके एवज में लगने वाले 18 प्रतिशत टैक्स की जानकारी देते हुए झांसे में लेकर लगभग 18 लाख रुपए 2 माह के भीतर चेक और गूगल-पे के जरिए प्राप्त कर लिए गए। यह सारा कार्य आईसीआईसीआई लेम्बार्ड के मैनेजर दिलीप तिवारी के द्वारा किया गया। इसके बाद भी जब बताए अनुसार कोई लाभ नहीं हुआ और ठगे जाने का आभास हुआ तो राजकुमार ने पुलिस का सहारा लिया। बालको थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि ठगी के इस मामले में मैनेजर दिलीप तिवारी के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।