कोरबा। नगर निगम कोरबा क्षेत्र अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र बहुत पहले निर्मित किये गये थे, जो आज जर्जर स्थिति में है। महापौर राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि मितानिन बहनों के द्वारा बार-बार इस बात की शिकायत की जाती है कि भवन जर्जर होने के कारण क्षत का प्लास्टर एवं छज्जे का कांक्रीट टूटकर गिरते रहता है, उससे उन्हें जान-माल का खतरा बना रहता है। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना जिला कोरबा द्वारा प्राप्त सूची के अनुसार नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में कुल 33 आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में है, जिन्हें तोडक़र नवनिर्माण किया जाना हैं तथा 145 आंगनबाडी केन्द्र भवन मरम्मत योग्य है। साथ ही वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस मैगजीनभांठा में अभी तक भवन नहीं बना है, वहॉं अस्थाई रूप से लिये गये किराये के भवन में केन्द्र संचालित होता है, यहॉं नवीन भवन बनाने की आवश्यकता है। महापौर ने कुल 34 भवन नवनिर्माण के लिये तथा 145 भवनों को खनिज न्यास संस्थान मद या अन्य किसी मद से नवनिर्माण व मरम्मत कराये जाने हेतु कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *