कोरबा। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में पुलिस द्वारा जिले में मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वालों पर लगाम कसने एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक विनोद खांडे ने मुखबिर की सूचना पर बुधवारी बाजार के पास गांजा रखकर मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर में ग्राहक की तलाश कर रहे तारा शुभम पिता चरण दास निवासी पतेरापाली थाना नगरदा जिला सक्ती को 3 किलो के साथ पकड़ा। इसी तरह सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राखड डेम के पास नीलगिरी बस्ती रामपुर निवासी संतोष दास महंत को गांजा बिक्री करने के लिए पैदल पथर्रीपारा जाते वक्त अंधरी दाई मंदिर के पास पकड़ा। वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। संतोष दास महंत पिता स्व. चरण दास महंत 35 वर्ष से 1 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया। दोनों मामलों में नारकोटिक एक्ट की धारा 20 बी के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *