कोरबा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषदके कार्यकर्ताओं ने स्टूडेंट फॉर सेवा के माध्यम से शहर के अनेक स्थानों पर मटका व ग्लास रखकर पेयजल की व्यवस्था की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमने ऐसे जगहों पर पेयजल की व्यवस्था की है जहाँ आवश्यकता महसूस हुई। शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय व अन्य महाविद्यालय में आ रहे परीक्षार्थियों को पानी का समस्या न हो इसको ध्यान में रख कर महाविद्यालय के अनेक जगह पर पेयजल की व्यवस्था की गई। बस, ऑटो स्टॉप व आस पास के दुकानदारों को भी मटका वितरण किया और आम नागरिकों को पानी पिलाने की सलाह दी। इस दौरान एबीवीपी रायगढ़ विभाग संयोजक मोंटी पटेल, कोरबा ज़िला संयोजक सन्नी यादव, अनिकेत साहू, निखिल यादव, अर्जुन कर्ष, राजमोहन राजपूत इत्यादि कार्यकर्ता व विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *