0 प्रांतीय अग्रवाल संगठन का अधिवेशन


कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के द्वारा आयोजित 15वां प्रांतीय अधिवेशन एवं सप्तम अलंकरण समारोह का आयोजन अग्रवाल सभा के आतिथ्य में जश्न रिसोर्ट में किया गया। कार्यक्रम का शुुभारंभ गणेश वंदना एवं महाराजा अग्रसेन की आारती और स्वागत नृत्य से किया गया। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, विशिष्ट अतिथि राजस्व मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, अध्यक्षता प्रदीप मित्तल राष्ट्रीय चेयरमेन व कार्यक्रम के संयोजक कृष्णा गु्रप के चेयरमैन अशोक मोदी थे। मुख्य अतिथि डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि अग्रवाल सभा के बंधु जहां भी होते हैं वहां अपनी सेवाओं के नाम से भी जाने जाते हैं, समाज सेवा के पितामह महाराज अग्रसेन थे। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया ने कहा कि अग्रवाल सभा ने अपने स्थापना वर्ष से लगातार उपलब्धियां प्राप्त की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा जितने भी कार्य किये गये हैं हम भूल नहीं सकते। बच्चों को अवसर नहीं मिलता, उन्हें हमें अवसर प्रदान करना चाहिए। राजस्व मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही अग्रवाल सभा एक नये भवन का निमार्ण कार्य कराएगी जिसके लिए जमीन की प्रक्रिया चल रही है। 
आयोजन में बजरंग अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, राज अग्रवाल, आशीष खेतान, मुकेश गोयल, अशीष अग्रवाल, जयराम बंसल, नरेश भोपालपुरिया, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय बुधिया, भगवान दास अग्रवाल, सतीष जलान, अंकित टमकोरिया, राहुल सिंघल, अनिल अग्रवाल, श्रीमति आभा अग्रवाल व महिला मंडल की कार्यकारणी का सहयोग रहा। 
0 इन्हें मिला अग्र अलंकरण 
अग्र अलंकरण के तहत अपूर्व अग्रवाल बिलासपुर, इशु अग्रवाल धमतरी, डॉ. दुलीचंद अग्रवाल दुर्ग, कु. धान्या गर्ग पेण्ड्रा, संजय अग्रवाल रायगढ़, संजय मोदी कोरबा, श्रीमती सपना सराफ बिलासपुर एवं श्रीमती शोभा केडिया कोरबा, दीनदयाल गोयल रायपुर, प्रांजल अग्रवाल रायपुर, डॉ निर्मेष अग्रवाल (सिंघानिया ) रायपुर, सत्यनारायण मित्तल रायपुर, कु. वंशिका अग्रवाल चांपा, अमर अग्रवाल रायपुर, प्रत्युश अग्रवाल कोरबा, सुशील रामदास अग्रवाल रायगढ़, निष्ठा अग्रवाल कोरबा, बृजमोहन अग्रवाल रायपुर, कृष्ण कन्हैया गायेल सक्ती, अग्रोहाधाम चेेरिटीबल ट्रस्ट रायगढ़ को मुख्य अतिथि डॉ. महंत द्वारा सम्मानित किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *