कोरबा। आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने कहा है कि अनियमित रूप से निर्माण व विकास करने वाले व्यक्तियों को शासन ने नियमितीकरण का सुनहरा अवसर प्रदान किया है, अत: लोग इसका लाभ उठाएं अनिवार्य रूप से नियमितीकरण करवाएं तथा इस हेतु निगम में आवेदन जमा करें। उन्होंने आर्किटेक्ट इंजीनियर्स से कहा है कि वे नियमितीकरण के अधिकाधिक आवेदन जमा कराने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं, लोगों को नियमितीकरण कराने के फायदे तथा न कराने के नुकसान के संबंध में जानकारी देकर उन्हें प्रेरित करें कि वे नियमितीकरण हेतु जल्द से जल्द अपने आवेदन दें। 
आयुक्त ने साकेत स्थित सभाकक्ष में आर्किटेक्ट इंजीनियर्स के पास मौजूद लंबित आवेदनों की पृथक-पृथक जानकारी लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर एक सप्ताह के अंदर निगम में जमा कराने कहा। शासन की गाईड लाईन के अनुसार नियमितीकरण का कार्य माह जुलाई 2023 तक करना है, चूंकि आवेदन प्राप्त करने से लेकर स्वीकृति देने तक की प्रक्रिया में समय लग जाता है, अत: जल्द से जल्द आवेदन निगम में जमा कराएं जाएं। आर्किटेक्ट इंजीनियर्स से कहा कि वे प्राप्त आवेदनों को अपने पास लंबित न रखें, आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर उन्हें निगम में जमा कराएं ताकि सक्षम स्वीकृति हेतु प्रकरणों को जिला नियमितीकरण प्राधिकार समिति के समक्ष रखा जा सके। आयुक्त ने बताया कि अनियमित विकास व निर्माण पर कभी भी कार्यवाही कर उसे हटाया जा सकता है, जबकि नियमितीकरण करा लेने के बाद वह अवैध निर्माण वैध हो जाता है, फिर उसे अवैध मानकर हटाया नहीं जा सकता। वास्तव में अनियमित विकास के नियमितीकरण का शासन द्वारा दिया गया यह विकल्प अनियमित विकास व निर्माण करने वालों के हित में है, जिसका लाभ उन्हें जल्द से जल्द उठाना चाहिए। आयुक्त ने कहा कि निगम क्षेत्र में कोई भी निर्माण बिना सक्षम अनुमति प्राप्त किए नहीं होना चाहिए, नियमों के अनुसार सभी निर्माण हेतु अनुमति लेना आवश्यक है।  यदि किसी व्यक्ति के पास भवन निर्माण की अनुमति नहीं है, तथा वह उनके पास नक्शा बनवाने आता है तो आर्किटेक्ट इंजीनियर्स उसे नक्शा बनाने से मना कर दें तथा भवन निर्माण की सक्षम अनुमति लेकर आएं तभी नक्शा बनेगा। इसी में शहर का हित है तथा निर्माण करने वाले व्यक्ति का हित भी इसी में निहित है।  उन्होंने आर्किटेक्ट इंजीनियर्स एसोसिएशन से इस पर पूर्ण सहयोग देने का आग्रह भी किया। बैठक में अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, भवन अधिकारी अखिलेश शुक्ला, सहायक भवन अधिकारी विवेक रिछारिया, आर्किटेक्ट इंजीनियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह, अरविंद साहू, प्रमोद अग्रवाल, आशीष भावनानी, दीपक सोनी, हनुमान साहू, अक्षय साहू, सौरभ कंवर, अमन अग्रवाल, शिल्पी साहू, करन देवांगन, मनीष महंत, जूई गिरी, निगम के कर्मचारीगण सुनील यादव, अजय शुक्ला, देवेन्द्र स्वर्णकार, यशवंत जोगी, आकाश अग्रवाल, गोयल सिंह विमल, विनोद नेताम, सुनील टांडे, हरिशंकर साहू, अभय मिंज, अंजुला अनंत सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *