कोरबा। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फेरबदल करते हुए देर रात तक 89 आईएएस अफसरों का तबादला करने के आदेश जारी किए हैं। कोरबा सहित कई जिलों के कलेक्टरों के अलावा सचिव स्तर पर ट्रांसफर आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक अजीत वसंत, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी को कोरबा का कलेक्टर नियुक्त किया गया हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले अजीत वसंत को छत्तीसगढ़ की ऊर्जाधानी कहे जाने वाले कोरबा जिले में जिलाधीश की कमान सौंपी गई है।इससे पहले वे नारायणपुर जिले में कलेक्टर थे, बतौर कलेक्टर मुंगेली, नारायणपुर के बाद ये इनका तीसरा जिला होगा। इसके पूर्व नवपदस्थ कलेक्टर श्री वसंत राजनादगांव जिले के मानपुर-मोहला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जांजगीर-चापा जिले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य शासन के भौमिकी तथा खनि कार्य विभाग के संचालक, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में अपर कलेक्टर तथा राजनांदगांव में जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी के रूप पदस्थ थे।
कोरबा कलेक्टर रहे सौरभ कुमार को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सौरभ कुमार को कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है। जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।