सामाजिक भवन के लिए राजस्व मंत्री ने दिए 20 लाख
कोरबा। अग्रहरि वैश्य कल्याण समिति द्वारा पम्प हाउस कालोनी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री, विशिष्ट अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा महाराज अग्रसेन के चित्र में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं महाराज अग्रसेन की फोटो भेंट कर सम्मान किया गया।
राजस्व मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन से त्यौहार की खुशियां दुगुनी हो जाती है। हमारी यही परंपरा और संस्कृति ही हमें जोड़े रखती है और एक-दूसरे के साथ सुख-दु:ख बांटने को प्रेरित करती है। उन्होंने समाज की आवश्यकता को देखते हुए अग्रहरि समाज को सामाजिक भवन निर्माण हेतु 20 लाख रूपये की राशि प्रदान करने घोषणा की। इसके लिए समाज के अध्यक्ष विनोद अग्रहरि ने राजस्व मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों हेतु विविध मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किये गए थे जिसका संचालन श्रीमती ललिता गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राजेंद्र अग्रहरि, कोषाध्यक्ष बालमुकुन्द गुप्ता, अमृतलाल गुप्ता, राकेश गुप्ता, युवा कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, चंद्रशेखर अग्रहरि, शकर लाल अग्रहरि, नन्दलाल अग्रहरि राजेश अग्रहरि,रामकुमार अग्रहरि, अजय अग्रहरि, रवि, राजू, पवन, रमाकांत, श्रीमती राजकुमारी अग्रहरी, शोभा अग्रहरि सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भूपेन्द्र गुप्ता व आभार प्रदर्शन सचिव विजय अग्रहरि ने किया।