कोरबा। महाराष्ट्र अखबार वितरक संगठन द्वारा गोंदिया में एपीजे अब्दुल कलाम ज्ञान दूत अखबार विक्रेता क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड का शुभारंभ मुख्य अतिथि विलास राव सपाटे ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील पाटणकर ने की। विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र जायसवाल, विनोद सिन्हा कोरबा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र अखबार विक्रेता संगठन सचिव विनोद पन्नासे व प्रदेश उपाध्यक्ष व संचालक क्रेडिट सोसाइटी दिनेश उइके उपस्थित थे।
विलास सपाटे ने कहा कि क्रेडिट सोसाइटी की स्थापना से गोंदिया क्षेत्र के समस्त अखबार विक्रेताओं सहित, व्यापारियों, जरूरतमंदों तथा अन्य लोगों को उद्योग व्यवसाय स्थापित करने में सोसाइटी अपनी महती भूमिका का निर्वहन करेगी जिससे क्षेत्र के सभी लोग लाभान्वित होंगे। सुनील पाटणकर ने कहा कि सोसाइटी का शुभारंभ प्रशंसनीय कदम है लेकिन संस्था प्रमुखों से लोन लेने वाले पैसे का सदुपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करें। संस्था प्रमुखों की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी कि दिए गए लोन की वापसी सुनिश्चित हो सके अन्यथा क्रेडिट सोसाइटी चलना मुश्किल होगा। कर्ज ऐसे जरूरतमंदों को दिया जाए जिसका सही इस्तेमाल कर सके।  वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अखबार विक्रेताओं के द्वारा इस सोसाइटी को अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे। विनोद सिन्हा ने कहा कि गोंदिया शहर में अखबार विक्रेताओं द्वारा अब्दुल कलाम क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना करना एक प्रगतिशील उद्योगों की श्रेणी से कम नहीं है। कार्यक्रम में कोरबा जिला अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साहू भी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *